Breaking News

कुमाऊं के पांच जिलों में झूमकर हो रही बारिश, मौसम विभाग ने आज के लिए जारी किया ये पूर्वानुमान


 

हल्द्वानी : शरद व शीत काल में रुठा रहा मौसम मानसून काल में झूमकर बरस रहा है। वर्षा काल शुरू हुए दो सप्ताह बीता है, लेकिन नैनीताल को छोड़ समूचा कुमाऊं तर हो गया है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि शनिवार को कुमाऊं के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछार पडऩे की संभावना है। नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। भूस्खलन, चट्टान खिसकने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों को जोडऩे वाली सड़कों के बंद होने की संभावना रहेगी। लोगों को नदी, नालों के नजदीक नहीं जाने की सलाह जारी की है। रविवार से बारिश में कमी आने से राहत मिलेगी।

बागेश्वर व चम्पावत जिले में सर्वाधिक बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक बागेश्वर जिले में सर्वाधिक बारिश हुई है। बागेश्वर में अभी तक सामान्य से 160 प्रतिशत अधिक पानी बरस चुका है। शीतकाल में सर्वाधिक सूखा झेलने वाले चम्पावत जिले में सामान्य से 157 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। ऊधमसिंह नगर जिले में सामान्य से 66 फीसद, अल्मोड़ा में 33 प्रतिशत व पिथौरागढ़ में सामान्य से 31 फीसद अधिक बारिश हुई है। कुमाऊं में नैनीताल एकमात्र जिला है जहां कम बारिश हुई है। नैनीताल में अभी तक सामान्य से 32 प्रतिशत कम पानी बरसा है।



कोई टिप्पणी नहीं