Breaking News

देहरादून के स्वप्निल मुयाल बने DSP, फिर भी बेटे की कामयाबी से खुश नहीं पिता

 



देहरादूनः सीएम तीरथ सिंह रावत ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत की. सीएम तीरथ सिंह की मौजूदगी में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेंद्रनगर में पुलिस उपाधीक्षक पासिंग आउट परेड हुई. जिसमें 18 पुलिस उपाधीक्षक और 2 जिला कमांडेंट होमगार्ड्स सहित कुल 20 प्रशिक्षुओं का साढे बारह महीने का प्रशिक्षण पूरा किया. जिसमें 7 महिलाएं और 11 पुरुष प्रशिक्षु शामिल हैं. एक प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक किसी कारणवश परेड में शामिल नहीं हो सका.

देहरादून के स्वप्निल मुयाल उन 17 पुलिस उपाधीक्षकों में शामिल हैं जिन्होंने पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय से अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है. स्वप्निल अब उत्तराखंड पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक के तौर पर सेवा देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. स्वप्निल की इस कामयाबी को देखने के लिए उनके माता-पिता और परिवार के दूसरे सदस्य भी महाविद्यालय में मौजूद रहे. स्वप्निल के पिता रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सुंदर लाल मुयाल उत्तराखंड कई जिलों में जिलाधिकारी रहने के साथ ही राज्य सरकार में विभिन्न दायित्व पर भी वह रहे हैं. आज उनके लिए एक बेहद यादगार दिन है, जब उनका बेटा पुलिस उपाधीक्षक के रूप में प्रशिक्षण महाविद्यालय से पास आउट हुआ.

स्वप्निल को IAS बनाना चाहते थे पिता

इस दौरान उन्होंने बेटे की कामयाबी पर बेहद खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह पल गौरव महसूस कराने वाला है. लेकिन इस दौरान उन्होंने स्वप्निल की इस कामयाबी पर असंतोष भी जाहिर किया. पिता सुंदर लाल ने कहा कि उनका बेटा सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था. आईएएस बनना चाहता था. लेकिन कड़ी मेहनत के बाद उसने जो भी मुकाम हासिल किया है. उससे वह जनता की सेवा भी कर पाएगा. हालांकि वह चाहते थे कि उनका बेटा उनके पग चिन्हों पर चले और एक आईएएस अधिकारी बने.

 

कोई टिप्पणी नहीं