Uttarakhand Weather Update : कुमाऊं में भारी बारिश से राहत मिलने के आसार
हल्द्वानी : Kumaon Weather Update : आफत बरसाने वाली मानसूनी बारिश में रविवार से कमी आने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने रविवार को कुमाऊं के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। कुछ जगह गरज के साथ तीब्र बौछार पड़ सकती है। हालांकि भारी बारिश से राहत मिलेगी। सोमवार से अगले दो दिन बारिश से और राहत मिलेगी। कुमाऊं में लगातार पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है। हल्द्वानी का अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री नीचे पहुंच गया है। शनिवार को अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। न्यूनतम पारा 23.9 डिग्री रहा। हिल स्टेशन मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री कम रहा। रविवार को अधिकतम पारा 15.4 डिग्री व न्यूनतम 13.5 डिग्री दर्ज किया गया।
कुमाऊं में बीते 24 घंटे में बारिश
नैनीताल 115 मिमी
काठगोदाम 54 मिमी
मुक्तेश्वर 103 मिमी
अल्मोड़ा 79 मिमी
चम्पावत 58 मिमी
पिथौरागढ़ 53 मिमी
पंतनगर 16 मिमी
बारिश ने पांच वर्षों का तोड़ा रिकार्ड
जून की बारिश ने पिछले पांच वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है। कुमाऊं के हिल स्टेशन मुक्तेश्वर में इस बार 24 घंटे के दौरान 103 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इससे पहले 2015 में 26 जून को 120.4 मिमी बारिश हुई थी। पिछले साल पूरे जून में 109 मिमी बारिश हुई थी। पिछले दस वर्षों में 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश 17 जून 2013 को हुई थी। तब पूरे जून में 630 मिमी बारिश हो गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं