Breaking News

पूर्व फौजी पर ऐसे चढ़ा शराब का नशा कि पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला


भीमताल: ओखलकांडा विकासखंड के घरता मल्ला गांव में एक रिटायर फौजी ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी ने शराब के नशे में हत्या की वारदात को अंजाम दिया। राजस्व पुलिस ने मृतका के मायका पक्ष की तहरीर पर आरोपी पूर्व फौजी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हालांकि आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। घरता मल्ला गांव का रहने वाला सतीश पुरी फौज से सेवानिवृत्त हो चुका है। वह गांव में अपनी पत्नी, तीन बच्चों और बुजुर्ग मां के साथ रहता है। वह शराब पीने का आदी बताया जाता है। आरोप है कि वह अपनी पत्नी के साथ आएदिन मारपीट करता था।


बीती 15 जून को सतीश ने शराब पीने के बाद नशे में अपनी पत्नी को बुरी तरह से पीटा, पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी ने गंभीर हालत होने के बाद भी उसे घर में ही रखा। शुक्रवार को आरोपी पूर्व फौजी की पत्नी बसंती देवी उर्फ बीना (33) की मौत हो गई। क्षेत्र के पटवारी मोहम्मद शकील अहमद ने बताया कि शुक्रवार की रात उन्हें घटना की सूचना मिली। शनिवार की सुबह राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। राजस्व पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। बताया कि मायके वालों की तहरीर पर आरोपी रिटायर फौजी सतीश पुरी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए राजस्व पुलिस दबिश दे रही है।  
  

कोई टिप्पणी नहीं