कोटद्वार: शौच के लिए गए युवक पर गुलदार ने किया हमला, बुरी हालत में मिला शव
कोटद्वार: उत्तराखंड के कोटद्वार में बीरोंखाल तहसील की ग्राम पंचायत बमराडी के गांव भैंस्वाड़ा में गुलदार के हमले में एक युवक की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे की है।
तहसीलदार राजेंद्र ममगाईं ने बताया कि भैंस्वाड़ा निवासी दिनेश चंद्र ढौंडियाल (38) मंगलवार सुबह जंगल में शौच के लिए गया था। वहां गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसे घसीटकर काफी दूर तक ले गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पंचनामे की कार्रवाई के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर बैजरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के शरीर पर गुलदार के पंजे और जबड़े के निशान मिले हैं।
उसका दाहिना पैर भी गुलदार ने खाया हुआ है। ग्राम प्रधान सुरेंद्र ढौंडियाल ने बताया कि क्षेत्र में कई दिनों से गुलदार नजर आ रहा है। इससे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। ग्रामीण गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलते ही गढ़वाल वन प्रभाग के थलीसैंण के रेंज अधिकारी अनिल रावत, थलीसैंण के उपनिरीक्षक बबलू चौहान, राजस्व उपनिरीक्षक प्रदीप रावत और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए थे।
घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। रेंज अधिकारी अनिल रावत ने बताया कि मृतक आश्रितों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। फिलहाल दिनेश की मां को 50 हजार रुपये नकद आर्थिक सहायता दी गई है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने घटना पर दुख जताते हुए जिला प्रशासन और वन विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
थलीसैंण, पोखड़ा और दमदेवल क्षेत्र में गुलदार की दशहत
गढ़वाल वन प्रभाग के थलीसैंण, दमदेवल और उससे सटे पोखड़ा रेंज में गुलदार की दहशत बढ़ती जा रही है। दोनों रेंज के सर्वाधिक प्रभावित 20-25 किमी इलाके के गांवों में पिछले तीन वर्षों में गुलदार ने पांच लोगों की जान ले ली है और आठ लोग घायल किए हैं।
गढ़वाल वन प्रभाग के दमदेवल रेंज के नौल्यूं, डबरा, सुंदरई, कुई, मजगांव, किमगडी, किलबास, लोदीगांव और पोखड़ा रेंज के देवकुंडई तल्ली, देवकुंडई मल्ली, भैंसवाड़ा समेत दो दर्जन से अधिक गांवों में गुलदार का खौफ बना रहता है। इनमें से अधिकांश गांवों के लोग गुलदार के खौफ से शाम ढलते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं