Breaking News

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 : मां को देखकर ढाई साल की काश्वी कर रही योगासन, तस्वीरें


 

मां को देखकर ढाई साल की काश्वी ऑनलाइन योग के गुर सीख रही है। प्रशिक्षक भी नन्ही काश्वी के योगासन सीखने की ललक और निपुणता देखकर हैरान हैं। बनियावाला निवासी कंचन बेलवाल की ढाई साल की बेटी काश्वी बेलवाल भुजंगासन, अश्वसंचालन, उद्यगीत प्राणायाम, भस्त्रिका प्राणायाम करने में निपुण हो गई है।



प्रशिक्षक काजल बताती हैं कि बीते दो साल से कंचन उनसे योग सीख रही है। काश्वी भी अब कई आसन सीख चुकी है और आसनों के नाम भी बोलने लगी है। काश्वी बहुत तेजी से आसन सीखती है। कोरोना काल ने लोगों को योग का महत्व समझाया है। यही कारण है कि योगा केंद्र बंद होने पर ऑनलाइन माध्यम से ही लोगों में योगा सीखने का रुझान बढ़ा है।


बच्चे, बड़े सभी अब अपने जीवन में योग को शामिल कर रहे हैं। खास बात यह है कि महिलाएं भी अब ऑनलाइन योग सीख रही हैं। प्रशिक्षकों का भी मानना है कि अब लोग योग के प्रति गंभीर हुए हैं। इसलिए योगा सेंटर बंद होने पर भी लोग ऑनलाइन जुड़कर योग सीख रहे हैं।






कोई टिप्पणी नहीं